भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ध्रुव जुरेल की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के साथ की है। सुनील गावस्कर ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के दौरान कहा कि ध्रुव जुरेल अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।
दरअसल ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 149 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
ध्रुव जुरेल का दिमाग भी एम एस धोनी की ही तरह चलता है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान ध्रुव जुरेल की काफी तारीफ की। उन्होंने जुरेल की तुलना एम एस धोनी के साथ की। गावस्कर ने कहा,
ध्रुव जुरेल का दिमाग जितनी तेजी के साथ चलता है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वो अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।
आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत ने सिर्फ 177 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। इंग्लैंड के स्पिनर्स के सामने भारत का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया था लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। जुरेल और कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
ध्रुव जुरेल की बेहतरीन बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रही और इंग्लैंड को सिर्फ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई। जुरेल की ये पारी आगे चलकर निर्णायक भी साबित हो सकती है।