भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

इंग्लैंड की टीम के ऊपर निश्चित रूप से दबाव होगा
इंग्लैंड की टीम के ऊपर निश्चित रूप से दबाव होगा

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच हेडिंग्ले में बुधवार को पांच मैचों की सीरीज (IND vs ENG) का तीसरा मुकाबला शुरू होगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ सीरीज में आगे चल रही है। भारत ने पिछड़ने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत हासिल की और इंग्लैंड के सामने अब बाउंस बैक करने की चुनौती रहेगी। इंग्लैंड की टीम पर दबाव होगा और भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी।

भारतीय टीम के लिए पिछले दो मैचों से अब तक मध्यक्रम में बल्लेबाजी की समस्या रही है। प्रमुख बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों से रनों की आवश्यकता निश्चित रूप से होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को देखें, तो उनके लिए जो रूट के अलावा अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम के लिए मार्क वुड का टीम से बाहर होना भी एक बड़ा झटका है। कुछ मुख्य गेंदबाज पहले से ही टीम में नहीं हैं। ऐसे में जेम्स एंडरसन के कन्धों के ऊपर पूरी जिम्मेदारी आ जाती है। भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है लेकिन इंग्लैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। दोनों टीमों की तरफ से पूरी कोशिश होगी कि मुकाबले को अपने पक्ष में किया जाए लेकिन इंग्लैंड के लिए बराबरी करने का दबाव रहेगा।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर (विकेटकीपर), साकिब महमूद, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और सैम करन।

पिच और मौसम की जानकारी

हेडिंग्ले में एक प्रतिस्पर्धी ट्रैक गेंदबाजों के लिए पर्याप्त मदद की पेशकश करता है। जैसा कि यूनाइटेड किंगडम के अधिकांश स्थानों में होता है, बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए शुरुआत में टिकने का प्रयास करना होगा। स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। सोनी लिव एप इस्तेमाल करने वाले यूजर भी इसे वहां देख पाएंगे।

Quick Links