Tilak Verma On Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी में वन मैन आर्मी का शो दिखाया और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलायी। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 55 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा कर ही दम लिया।
तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी में एक छोर थामे रखा और अंत में मैच को फिनिश किया। तिलक वर्मा ने इस दौरान इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बुरी तरह से टारगेट किया और उनकी गेंदों पर जमकर रन कूटे। आर्चर के 4 ओवर में भारत ने 60 रन हासिल किए। तिलक ने मैच के बाद आर्चर को टारगेट करने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के सबसे प्रमुख गेंदबाज को बाहर करना चाहते थे।
तिलक वर्मा ने बताया- क्यों किया जोफ्रा आर्चर को टारगेट
तिलक वर्मा ने मैच के खत्म होने के बाद जोफ्रा आर्चर को टारगेट करने के पीछे की वजह बतायी। उन्होंने कहा कि,
“मैं उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाना चाहता था। अगर आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को टारगेट करेंगे, तो बाकी के गेंदबाज प्रेशर में आ जाएंगे। इसलिए, जब विकेट गिर रहे हों (दूसरे छोर पर), तो मैं उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को बाहर करना चाहता हूं।“
उन्होंने आगे कहा कि,
“अगर मैं ऐसा करता हूं, तो यह बाकी बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाता है। इसलिए, मैंने खुद का समर्थन किया और उनके खिलाफ मौके बनाए, और आर्चर के खिलाफ मैंने जो भी शॉट खेले हैं, मैंने नेट्स में उन पर काम किया है; मानसिक रूप से, मैं उनके लिए तैयार था। इसलिए, इसने मुझे अच्छा परिणाम दिया।
मैंने खुद आखिर तक टिकने का लिया था निर्णय- तिलक
इस युवा स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा कि,
“मैंने (खुद से) कहा कि चाहे कुछ भी हो, मैं आखिर तक टिकूंगा, और मैं खेल खत्म करना चाहता था। पिछले मैच के दौरान गौतम गंभीर सर (गौतम गंभीर) से मेरी बातचीत हुई थी। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से 6 या 7 या 10 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से खेल सकता हूं। आपको लचीला होना चाहिए। गौतम सर ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी यही कहा था। यह ऐसा समय है जब आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आप दोनों तरह की पारी खेल सकते हैं। मुझे खुशी है कि यह कारगर रहा।