भारतीय टीम को इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं मिलने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four

ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन 368 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम (England Team) ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बनाए और भारतीय टीम (Indian Team) को परेशान भी किया। अब उन्हें जीत के लिए अंतिम दिन 291 रनों की आवश्कता है। देखना होगा कि अंतिम दिन का खेल कैसा रहेगा। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने प्रयास काफी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

इंग्लिश बल्लेबाजों ने कमजोर गेंदों पर चौके भी प्राप्त किये और अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया। एक रणनीति के तहत बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने भारत को अच्छा जवाब दिया है। अब मैच में दोनों टीमों के पास बराबर का मौका है। देखना होगा कि बचे हुए एक दिन के खेल में क्या होता है। भारतीय टीम को विकेट नहीं मिला, जिसे लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं फैन्स ने दी।

(सिराज विकेट लेते हैं या डीआरएस गंवाते हैं, इसके बीच में कुछ नहीं होता)

(स्टंप्स से पहले कम से कम एक विकेट मिल जाए)

(अश्विन अब तक एक विकेट निकाल सकते थे)

(ओवल और हेडिंग्ले में बाउंस अवास्तविक है, आपको यहाँ एल्बीडब्ल्यू नहीं मिलेगा)

(एक भी विकेट नहीं गिरा, यहाँ हमें अश्विन की जरूरत थी, इंडिया का मैच विनर स्टैंड में बैठकर मैच देख रहा है)

(जडेजा को पांचवें विकेट पर स्टिक रहना चाहिए, पांवों के निशान लालची बना रहे हैं और एल्बीडब्ल्यू से हम दूर जा रहे हैं)

(रहाणे की जगह अश्विन एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट है, वह ऐसे फ़्लैट विकेट पर ज्यादा रन बना सकते हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma