तमाम आलोचनाओं के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन पुजारा ने क्रीज का एक कोना पकड़कर टिकने के अलावा तेजी से रन भी बनाए। दिन की खेल समाप्ति तक पुजारा नाबाद 91 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ विराट कोहली भी थे और टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 215 रन रहा। पुजारा की बैटिंग के बाद ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। हर फैन ख़ुशी का इजहार कर रहा है और पुजारा की तारीफ कर रहा है।Drive, Glance, Pull and even Uppercut...love this 360 version of Pujara. Well done India, Great fight back today now let's continue tomorrow and create a chance of a win on day after tomorrow. #onceagainlords #AskTheExpert @StarSportsIndia #INDvENG— Rahul Hingonekar (@RHingonekar) August 27, 2021(ड्राइव, ग्लांस, पुल और अपर कट भी, पुजारा के इस 360 डिग्री वर्जन से प्यार हो गया, भारतीय टीम ने शानदार मुकाबला किया, इसे कल भी जारी रखने पर जीत के आसार बन सकते हैं)Pujara ko India team me har ODI squad me rakhna sahiye ,playing eleven me rakhe ya na rakhe koyi baat nehi par uska form jari rahega #AskTheExpert #ENGvIND— Jk Baharul (@BaharulJk) August 27, 2021Pujara and kohli are playing really well. But have to say rohit's inning was very crucial. The way he handled anderson , overton and robinson in their opening spell is really commendable. Hope pujara and kohli get a mighty one tomorrow#RohitSharma #INDvsEND #pujara #ViratKohli— Manish Kumar (@ManishK76972228) August 27, 2021(पुजारा और कोहली अच्छा खेल रहे हैं लेकिन रोहित की पारी अहम थी, इंग्लिश गेंदबाजों के ओपनिंग स्पैल शानदार थे)Pujara is back in the form with his 30th test fifty by batting aggressive and rohit sharma has notched his 14th test fifty patiently.#ENGvIND— Sathvik_83 (@83Sathvik) August 27, 2021(पुजारा ने आक्रामक खेलते हुए 30वीं टेस्ट फिफ्टी जमाई वहीँ रोहित ने 14वीं टेस्ट फिफ्टी जड़ी)Hello pujara haters?— 45zNewton (@SangramSD9) August 27, 2021Cheers!!🥳 Pujara has scored 91*, Hoping for a big one on Day 4.@cheteshwar1 🙏👏 #ENGvIND #Pujara #Comeback #TestCricket https://t.co/chbWrCADF5— Prem (@PremSathan) August 27, 2021(पुजारा ने नाबाद 91 रन बनाए, कल बड़े रनों की उम्मीद है)While you have all the attacking shots, you need not to look to play defensive shots all day long Pujara bhai. Great innings already! #ENGvsIND— Rahul Gogoi (@IamRahulGogoi) August 27, 2021(जब आपके पास हर तरह के आक्रामक शॉट हैं, तो डिफेन्सिव नहीं खेलना होता पुजारा भाई, शानदार पारी)pujara & kohli 99*ind trailing by 139its getting very interesting aaahhh— Hk (@diamondxfangs) August 27, 2021Sharma, Pujara and Kohli all looked in solid form! Unfortunate decision for Sharma. Would be exciting to see how they play the new ball tomorrow. Will there be a day 5?— Chirag Agarwal (@__chirag_) August 27, 2021(शर्मा, कोहली और पुजारा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय, देखना होगा कि वे कल नई गेंद को कैसे खेलते हैं)#pujara was Trending 2 days ago and is trending today as well! Both for totally opposite reasons. Shows you how fake this audience is.#IndvsEng— GOURAV HANS (@Gouravhns) August 27, 2021चेतेश्वर पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दुर्भाग्य से वह अम्पायर्स कॉल का शिकार हो गए और 59 रन पर चलते बने। देखना होगा कि कल के दिन में क्या कुछ होगा। चौथे दिन का खेल अहम है। इंग्लैंड की टीम भी दमखम लगाकर गेंदबाजी करेगी।