रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट नहीं होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two

भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए। भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी 56 रन पीछे हैं। भारतीय ओपनरों ने अंतिम सेशन में कुल 16 ओवर बैटिंग की और आउट नहीं हुए। इस तरह क्रीज पर जिम्मेदारी से खेलने को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं।

(केएल राहुल और रोहित शर्मा की अच्छी शुरुआत, हम चाहेंगे कि कल इंग्लैंड पूरे दिन गेंदबाजी करे)

(दिन का खेल समाप्त हुआ, भारत ने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की है)

(दोनों ओपनरों ने शानदार काम किया, गंभीरता दिखी और बैटिंग में सुन्दरता भी, अगर इंडिया 350 से ज्यादा रन न बनाए, तो निराशा होगी)

(राहुल और रोहित की तरफ से बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी, कल सुबह आकर उन्हें फिर से ऐसे ही शुरू करना है)

(कल मैच का निर्णायक दिन है, अगर टीम इंडिया को जीतना है, तो टॉप 3 को रन करने होंगे)

(रोहित शर्मा ने 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किये, ऐसा करने वाले आठवें भारतीय हैं, और भी कुछ होना बाकी है)

(क्या कल केएल राहुल का शतक होगा?)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma