लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के पांचवें दिन के पहले सेशन में मैच बदल गया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम (Indian Team) छह विकेट खोकर मुश्किल में थी। अंतिम दिन के पहले सेशन में भी दो विकेट गंवाकर भारतीय टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी। इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धाकड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया। पहले सेशन में भारत ने कुल 105 रन बनाए। शमी की बल्लेबाजी को फैन्स ने भी ख़ासा पसंद किया और दर्शकों ने इसको लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। टीम इंडिया को वापस मैच में लाने का श्रेय शमी और बुमराह को जाता है।
(जितने बाउंड्री उन्होंने जड़ी, ख़ुशी है कि शमी और बुमराह ने जिस तरह बाउंसरों को झेला और डिफेन्स किया, वह अहम था)
(पन्त के आउट होने पर शमी ने रेस्क्यू किया, किसने सोचा था कि भारत डिक्लेयर करने की स्थिति में होगा)
(बुमराह बटलर को कहते हुए, सीरीज में मैं आपसे ज्यादा बेहतर बल्लेबाज रहा हूँ)
(उत्कृष्ट शमी)
(दूसरी पारी में शमी ने बल्ले से दिखाया)
(भारतीयों को कभी अंडरएस्टीमेट मत करो)
(पहले सेशन में यह मैच पूरी तरह से बदल गया)
(जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने आउटस्टैंडिंग बैटिंग करते हुए मास्टरक्लास दिखाया)