इंग्लैंड (England) के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) का पहला दिन भारतीय टीम (Indian Team) के लिए बेहद खराब रहा। टीम इंडिया 78 रन बनाकर आउट हो गए। जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन का शानदार स्कोर किया जो दूसरे दिन काफी लम्बा जाएगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह से फ्लॉप रही और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को डेढ़ सेशन में ही आउट कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया इस तरह से आउट हो जाएगी। फैन्स ने ट्विटर पर गुस्सा दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी कुछ कहा।
(क्रिकेट में बल्ले और गेंद से सबसे ज्यादा निराश करने वाला दिन, टॉस के साथ सब कुछ गलत ही गया)
(जब तक 2-3 दिन बारिश न हो, यह मैच गया या पुजारा 500 गेंद खेले और रहाणे एक और मैच बचाने वाली पारी खेले क्योंकि विराट कोहली से उम्मीद नहीं है)
(भारतीय टीम की खराब बैटिंग, सिर्फ रहाणे और रोहित ही डबल डिजिट में पहुँच पाए)
(ऐसा लग रहा है कि कोहली, रहाणे और पुजारा को आइडिया नहीं कि वे इंग्लैंड क्यों गए हैं)
(पुजारा, रहाणे और विराट को बाहर कर मंयक, विहारी और शॉ को मौका देने का समय है)
(रहाणे और पुजारा को आराम की आवश्यकता है)