England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Oneइंग्लैंड (England) के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) का पहला दिन भारतीय टीम (Indian Team) के लिए बेहद खराब रहा। टीम इंडिया 78 रन बनाकर आउट हो गए। जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन का शानदार स्कोर किया जो दूसरे दिन काफी लम्बा जाएगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह से फ्लॉप रही और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को डेढ़ सेशन में ही आउट कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया इस तरह से आउट हो जाएगी। फैन्स ने ट्विटर पर गुस्सा दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी कुछ कहा।One of the most disappointing days of cricket both with bat and ball. Everything went wrong including the toss if you know what I mean. #ENGvsIND— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 25, 2021(क्रिकेट में बल्ले और गेंद से सबसे ज्यादा निराश करने वाला दिन, टॉस के साथ सब कुछ गलत ही गया) This match is over for India, unless it rains for 2-3 days or else Pujara plays 500 ball's and Rahane scores another match saving century!! Can't keep our hopes high as long as Virat Kohli is part of the team. #INDvENG #ENGvIND #ENGvsIND— Rahul Sawant (@RudeDudeRahul) August 25, 2021(जब तक 2-3 दिन बारिश न हो, यह मैच गया या पुजारा 500 गेंद खेले और रहाणे एक और मैच बचाने वाली पारी खेले क्योंकि विराट कोहली से उम्मीद नहीं है)Worst performanceby Indian Batting line up. Only Rohit and Rahane reached double figure. Shame. #INDvENG— Amigo (@iomkarAm) August 25, 2021(भारतीय टीम की खराब बैटिंग, सिर्फ रहाणे और रोहित ही डबल डिजिट में पहुँच पाए)Rahane pujara ko hatao team bachao pencho 10 innigs me ek 50 krte hai— Sandeep kumar batalvi (@sandeepbatalvi) August 25, 2021Looks like Kohli, Pujara and Rahane have no idea why they went to England #engvsindia #cricket #3rdTest— Dobby (@Dobby41416117) August 25, 2021(ऐसा लग रहा है कि कोहली, रहाणे और पुजारा को आइडिया नहीं कि वे इंग्लैंड क्यों गए हैं)Kohli and Rahane,ab test cricket tumhare bas ki nahi rahi Karun Nair was dropped despite scoring triple century, while this inconsistent players keeps on getting chances#INDvENG #ENGvIND https://t.co/nq637Y8cTB— Dharmesh (@Mumbaiikar) August 25, 2021@BCCI time to drop pujara,Rahane& Virat and you have to gibe same amount of chance to mayank,Vihari,Shaw and if you belive SKY #INDvENG #SouravGanguly— Sakthivel T (@sakthi_t84) August 25, 2021(पुजारा, रहाणे और विराट को बाहर कर मंयक, विहारी और शॉ को मौका देने का समय है)Rahane and pujara need to rest for a while now #INDvENG— Maverick (@syed_monish) August 25, 2021(रहाणे और पुजारा को आराम की आवश्यकता है)Rahane and Pujara lately pic.twitter.com/Hoebgt9H9c— Raghav Mittal (@mittalrag) August 25, 2021Kohli pujara rahane have all played 20+ innings in engg— Dhruv (@RogueRook81) August 25, 2021