इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच (IND ve ENG) के पहले दिन लंच से पहले भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन चले गए। रोहित शर्मा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए और आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की जगह रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को खेलने के लिए भेजा गया। यह एक ऐसा निर्णय था जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। रविन्द्र जडेजा को नम्बर पांच पर भेजने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(पन्त और रहाणे से पहले जडेजा को भेजने पर मिक्स रिएक्शन, यह कोई गलत चाल नहीं है)
(जडेजा अब भी अहम योगदान दे सकते हैं। लेकिन यह अच्छा नहीं लगता जब नंबर 7 को स्थिति से बाहर बल्लेबाजी करनी पड़ती है। यह सिर्फ संकेत करता है कि बल्लेबाजी इकाई में समस्या है)
(जडेजा को नम्बर पांच पर भेजना सही चाल है, वह इस पोजीशन पर सफल होने का हर टूल रखता है, जडेजा को इससे और ज्यादा विश्वास आएगा)
(अगर रहाणे से पहले जडेजा को बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है तो अश्विन को रहाणे से पहले क्यों नहीं लिया जा सकता, निश्चित रूप से वह वैल्यू दर्ज करेंगे)
(जडेजा को नम्बर पांच पर बैटिंग के लिए भेजने पर रहाणे की स्थिति)
(एक बार फिर से बुरा सेशन गया लेकिन जडेजा को ऊपर देखना अच्छा है)
(रविन्द्र जडेजा अजिंक्य रहाणे से ज्यादा क्षमतावान बल्लेबाज हैं इसलिए नम्बर पांच पर खेलने आए हैं, रहाणे जब इंग्लैंड के गेंदबाजों को शुरुआत में खेल नहीं सकते, तो टीम में शामिल क्यों किये गए हैं)
(जडेजा की बैटिंग का परिणाम कुछ भी हो लेकिन कोहली ने हमारे विचारों को पकड़ लिया है)
(जडेजा को नम्बर 5 पर भेजने का निर्णय कोहली ने सही लिया है, लगता है उन्होंने मेरे पुराने ट्वीट देखे हैं)