उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपने करियर में एक उपलब्धि और जोड़ ली है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन उमेश ने यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में उनका 150वां शिकार इंग्लिश बल्लेबाज क्रैग ओवर्टन बने। ओवर्टन को उमेश ने स्लिप में विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों कैच करा दिया।भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में उमेश यादव छठे स्थान पर आ गए हैं। करियर के 48वें टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि अपने खाते में शामिल की। कपिल देव 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज हैं। उन्होंने 39 मैचों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, उनके बाद जवागल श्रीनाथ (40), मोहम्मद शमी (42), उमेश यादव (48), जहीर खान (49) और इशांत शर्मा (54) हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजकपिल देव- 434जहीर खान- 311इशांत शर्मा- 311जवागल श्रीनाथ- 236मोहम्मद शमी- 195उमेश यादव- 151*करसन घावरी- 109इरफ़ान पठान- 100उमेश यादव को इस मैच से पहले 150 विकेट पूरे करने के लिए महज 2 विकेट की आवश्यकता थी। पहला विकेट उन्होंने कल जो रूट को आउट कर हासिल किया था। रूट को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद दूसरा विकेट ओवर्टन के रूप में आया। उमेश यादव यहाँ भी नहीं रुके और सेट हो चुके डेविड मलान को भी आउट कर तीसरा विकेट हासिल कर लिया।150 Test wickets and counting for @y_umesh 💪💪#TeamIndia pic.twitter.com/KmfbJ3bbJY— BCCI (@BCCI) September 3, 2021उमेश यादव को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिल रहा है और उन्होंने निराश नहीं किया। उनकी गेंदों में गति और स्विंग दोनों देखने को मिली है। भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में उनका एक अलग नाम है। टीम मैनेजमेंट ने उनको मौका दिया और वह इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नहीं होने से उमेश यादव पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। देखना होगा कि मैच में आगे वह किस तरह जाते हैं।