इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की टेस्ट (IND vs ENG) सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाना है और इसको लेकर लेकर फैन्स और खिलाड़ियों में उत्सुकता साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। हर खिलाड़ी ने पिछले काफी दिनों से इंग्लैंड में तैयारी की है। ऐसे में उत्साह होना लाजमी है। इस बीच उमेश यादव ने कहा है कि अंतिम समय पर भी टीम में शामिल किया करने के लिए कहा जाए, तो उसके लिए भी हर खिलाड़ी तैयार है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए उमेश यादव ने कहा कि एक टीम के रूप में, हम एक साथ बढ़ रहे हैं। कुछ साल पहले, बहुत कुछ बदलाव देखा गया था। अब सब कुछ जगह पर है। हमारे कप्तान और कोच की बदौलत टीम अब व्यवस्थित हो गई है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगभग 50 से अधिक टेस्ट खेले हैं। हमारे पास एक परिपक्व और संतुलित टीम है। हम सभी जानते हैं कि हमें क्या करना है। टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अंतिम समय में कॉल अप के लिए तैयार है और प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त है।
उमेश यादव समझते हैं कि सर्दियों में पिछली सीरीज 3-1 से हारने के बाद भारत के खिलाफ इंग्लैंड कड़ा मुकाबला करेगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि मेहमान टीम के पास उनके लिए योजना है और उन्हें इस श्रृंखला में उन्हें हराने का भरोसा है। यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम उन्हें हरा देंगे। इंग्लैंड में कड़ी टक्कर होगी। मैं वास्तव में उत्साहित हूं और अधिक से अधिक अंग्रेजी (खिलाड़ियों के) विकेट लेने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास उनके लिए योजनाएं हैं।
हालांकि प्लेइंग इलेवन का पता टॉस के समय ही चलेगा क्योंकि दोनों ही टीमों की तरफ से इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। कई बार पहले दिन ही अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में बता दिया जाता है। इस मैच से पहले ऐसा नहीं हुआ है। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए देख सकते हैं। रविन्द्र जडेजा और अश्विन को बतौर स्पिनर टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। दोनों बैटिंग भी अच्छी कर लेते हैं।