Varun Chakravarthy Unwanted Record: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। हालांकि, उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के काम नहीं आया और मेजबानों को 26 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद वरुण चक्रवर्ती अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस फाइफर की वजह से चक्रवर्ती के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
गौरतलब हो कि वरुण चक्रवर्ती भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने T20I में दो बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ये कारनामा कर चुके हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चक्रवर्ती के दोनों फाइव विकेट हॉल लेने के दौरान टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
चक्रवर्ती ने अपना पहला 5 विकेट हॉल पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लिया था। गकेबेहरा में खेले गए उस मुकाबले में दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे। लेकिन वो टीम की हार को नहीं टाल पाए थे। मैच में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
राजकोट में खेले गए मुकाबले में चक्रवर्ती ने तीसरे मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 5 विकेट निकाले और इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम को मुंह की खानी पड़ी। इस तरह ना चाहते हुए भी चक्रवर्ती के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
5 मैचों की इस सीरीज में चक्रवर्ती ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। ये दूसरा मौका है, जब उन्होंने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि चक्रवर्ती सीरीज में आगे भी इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाना जारी रखेंगे। इस सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाना है। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की हुई है। इंग्लैंड के लिए अगला मुकाबला भी करो या मरो वाला होगा।