IND vs ENG : विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Virat Kohli Big Record Against England : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है और विराट कोहली इस कीर्तिमान को अपने नाम करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

विराट कोहली की अगर बात करें तो उनके नाम क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वो वनडे क्रिकेट में काफी रन बना चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब हैं। इसके अलावा दुनिया की जितनी बड़ी टीमें हैं उनके खिलाफ भी विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ी उपलब्धि उन्होंने नाम कर ली है। वो अब इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

विराट कोहली ने तीसरे मैच में की शानदार बल्लेबाजी

आपको बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला नहीं खेले थे। उन्होंने दूसरा मैच खेला था लेकिन उसमें वो फ्लॉप रहे थे। इसके बाद भारतीय फैंस की उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वो तीसरे वनडे मैच में कम से कम बड़ी पारी खेलें। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर कोई विराट कोहली को लय में आते हुए देखना चाहता था। विराट कोहली ने भी फैंस को निराश नहीं किया और काफी अच्छी बैटिंग तीसरे वनडे मैच में की। ऐसा लगा कि वो अब अपनी लय में आ चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भले ही फ्लॉप रहे लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल ने काफी शानदार साझेदारी की।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मेन स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर दिया गया है और इसकी बजाय वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह भी बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications