Virat Kohli Fitness Update : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर सीरीज भी वो अपने नाम कर लेंगे। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि विराट कोहली इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। कोहली को लेकर काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था। टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली इंजरी का शिकार हैं। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें विराट कोहली के अनफिट होने की वजह से प्लेइंग 11 में जगह मिल पाई थी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। गिल ने 96 गेंद पर 14 चौके की मदद से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी धुआंधार पारी खेली थी।
विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में लेंगे हिस्सा - बैटिंग कोच
पहले वनडे के बाद उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में खेल सकते हैं और अब बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी इस चीज की पुष्टि कर दी है। उन्होंने तीसरे वनडे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और पहले वनडे मैच के दौरान वो खेलते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी और वो चाहेंगे कि दूसरे वनडे मुकाबले में भी शानदार जीत हासिल करें। इसके अलावा विराट कोहली के फॉर्म पर भी सबकी निगाहें होंगी कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम हो जाता है।