भारतीय टीम (Indian Team) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vS ENG) में इंग्लैंड को 157 रनों के बड़े अंतर से हराकर हेडिंग्ले की हार का बदला लिया और सीरीज में भी 2-1 से बढ़त बनाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस जीत से खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने मैच के बाद कुछ अहम बातें भी कही है। मैच का टर्निंग पॉइंट उन्होंने जसप्रीत बुमराह का स्पैल बताया।
मुझे लगता है कि दोनों मैचों की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम ने कैरेक्टर दिखाया है। हम हम गेम में जीवित रहने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए यहाँ हैं। टीम ने जो कैरेक्टर दिखाया है, उस पर वास्तव में गर्व है। कन्डीशन गर्म थी और हमें पता था कि जब जडेजा रफ पर गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके पास एक मौका था। आज रिवर्स स्विंग के साथ गेंदबाज अच्छे थे।
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि हमें विश्वास था कि हम सभी 10 विकेट ले सकते हैं। जैसे ही गेंद रिवर्स स्विंग करने लगी, बुमराह ने कहा कि मुझे गेंद दे दो। उन्होंने वह स्पैल फेंका और उन दो बड़े विकेटों के साथ गेम को हमारे पक्ष में कर दिया। रोहित शर्मा की पारी शानदार रही। शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े और ये स्टैंड करती है। हम कभी आंकड़े, विश्लेषण और नम्बरों पर नहीं जाते, हमें मालूम है कि एक सामूहिक निर्णय लेकर हमें फोकस करना है। जीत से हर कोई खुश है और इससे अगला मैच जीतने की प्रेरणा भी मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पहली पारी में 191 रन के मामूली स्कोर पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने भारत से 99 रन ज्यादा बनाए थे। इसका दबाव निश्चित रूप से भारतीय टीम के ऊपर था। हालांकि दूसरी पारी में हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए रन बनाए और टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में अपना योगदान दिया। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को 368 रनों का बड़ा लक्ष्य देते हुए मैच में हरा दिया। पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने वापसी कर मैच अपने नाम किया।