अभ्यास मैच में आउट दिए जाने के अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली, देखें वीडियो 

अंपायर के फैसले पर कोहली ने जताई नाराजगी
अंपायर के फैसले पर कोहली ने जताई नाराजगी

इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास मैच में दिग्गज बल्लेबाजों से निराशा देखने को मिली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे बल्लेबाजों के शुरु में ही आउट हो जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी को संभालने की कोशिश की थी। कोहली अच्छे टच में दिख रहे थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए थे। हालांकि, वह एलबीडबल्यू के रूप में आउट हुए और अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे।

रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 26 और केएस भरत के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़ने वाले कोहली अर्धशतक लगाने के मूड में दिख रहे थे, लेकिन रोमन वॉकर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आउट दिए जाने के बाद कोहली अंपायर को कुछ दिखाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले अंपायर से कुछ बातचीत भी की थी।

प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ कोहली ने लगाया था जोरदार छक्का

प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर की गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं। हालांकि, दोनों ही तेज गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाए हैं। कृष्णा को एक विकेट मिला है तो वहीं बुमराह कोई विकेट नहीं ले सके हैं। कोहली ने 69 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली थी जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। कोहली ने पारी के 38वें ओवर में अपना इकलौता छक्का कृष्णा की गेंद पर लगाया था।

कृष्णा ने शॉर्ट गेंद डालते हुए कोहली को बैकफुट पर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन कोहली ने शानदार पुल लगाते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा था। पहले दिन केवल 60.2 ओवरों का ही खेल हो पाया जिसमें भारत ने 246/8 का स्कोर बनाया है। भारत के लिए केएस भरत ने अब तक सबसे अधिक नाबाद 70 रन बनाए हैं।

Quick Links