भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं उनके इस मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने हमेशा की तरह एक मजेदार ट्वीट किया है।वसीम जाफर अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वो बेहद अनोखे ढंग से ट्वीट करते रहते हैं और इसी वजह से फैंस को उनके ये ट्वीट्स काफी पसंद भी आते हैं। अब उन्होंने शार्दुल ठाकुर को लेकर भी एक जबरदस्त ट्वीट किया है।वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा,ये काफी दुख की बात है कि शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि बहुत कम ही ऐसे क्रिकेटर होते हैं जिन्हें उस स्टेडियम में खेलने का मौका मिलता है जो उनके नाम पर हो।It's sad if Shardul Thakur misses the Lord's Test. Afterall not often cricketers get to play in a stadium named after them😉😅 #ENGvIND— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 11, 2021दरअसल शार्दुल ठाकुर को फैंस लॉर्ड ठाकुर बुलाते हैं और दूसरा टेस्ट मुकाबला भी लॉर्ड्स में होना है। यही वजह है कि वसीम जाफर ने उनको लेकर ये ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट पर फैंस की भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। हालांकि कई फैंस को उनके इस ट्वीट का मतलब ही नहीं समझ आया। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?High level tweet hai kya bhai kuchh samajh mein nahin aayaa 🙄— Neeleisch G 🇮🇳 (@GKNilesh) August 11, 2021I didn't understand can you explain...!— Naman Desarda (@DesardaNaman) August 11, 2021As usual jaffer's jaffa 😂😂— Neeraj chopra fan account 🇮🇳 🏆🥇 (@JadduStan) August 11, 2021इंजरी की वजह से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मुकाबले से हुए बाहरआपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। वह तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो सकते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम के बाकी सभी सदस्य फिट हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे। वह तीसरे टेस्ट मैच तक ठीक हो जाएंगे।शार्दुल ठाकुर के बाहर होने की वजह से रविचंद्रन अश्विन की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अब देखना ये है कि किसे इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।