यूट्यूबर डेनियल जार्विस पर यॉर्कशायर काउंटी ने कड़ी कार्रवाई की है। इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले टेस्ट (IND vs ENG) में वह बीच मैदान पर आ गए थे और खेल भी उनकी वजह से बाधित हो गया था। अब उनको सजा दी गई है और वह जीवन में कभी हेडिंग्ले के स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उनके ऊपर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया है।
जार्विस को 'Jarvo 69' के नाम से जाना जाता है। लाइफ टाइम बैन के अलावा उनके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। तीसरे दिन के खेल में बाधा पहुंचाने के कारण यॉर्कशायर काउंटी ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की है।
जार्वो रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद पैड बांधकर मैदान पर पहुँच गए थे और वहां जाकर बैटिंग के लिए गार्ड लेने का प्रयास भी करने लगे थे। इसके बाद सुरक्षा कर्मी वहां आए और उनको मैदान से बाहर लेकर गए। कुछ देर के लिए यह सब काफी हैरान करने वाला था।
जब रोहित शर्मा का विकेट गिरा तब जार्वो भारतीय टीम की ड्रेस में हेलमेट और पैड पहनकर बैटिंग के लिए मैदान पर गए। इस बीच वह बल्ला लेना भूल गए। किसी ने दर्श दीर्घा से मैदान में उनकी तरफ बल्ला फेंका और वह इसे लेकर पिच पर पहुँच गए। अम्पायर भी तक उनके पास आकर जाने के लिए कहने लगे। इस बीच जार्विस खेलने के लिए गार्ड लेने जैसा कुछ करने लगे। पीछे से सुरक्षाकर्मी आए और उनको मैदान से बाहर ले गए। हालांकि वह मैदान से बाहर जाते हुए भी आनाकानी कर रहे थे। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की जबरदस्त गूँज साफ़ तौर पर सुनाई दे रही थी।
इससे पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऐसा हुआ था। वह दूसरी बार मैदान पर पहुंचे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के समय भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। इस बार यॉर्कशायर काउंटी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जार्विस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको जीवन भर के लिए बैन कर दिया।