लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के (IND vs ENG) खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सुर्ख़ियों में हैं और उन्हें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने अहल सलाह दी है। जहीर खान का मानना है कि गुस्से से अगर बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहता है, तो उन्हें ऐसा जरुर करना चाहिए। जहीर का इशारा बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच हुई कहासुनी को लेकर था।
क्रिकबज से बातचीत में जहीर खान ने कहा कि यदि क्रोधित होकर वह इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें कभी-कभी विपक्ष के साथ ऐसा करना चाहिए। देखिए पहली पारी में वह बिना विकेट के चले गए थे और क्लास बॉलर होने के नाते, मुझे यकीन है कि इसने उनको परेशान किया होगा।
इसके बाद एंडरसन के साथ मामला हुआ, बुमराह ने बाउंसर डाले और फिर खुद की बैटिंग के दौरान इंग्लिश गेंदबाज उनका पीछा कर रहे थे। इससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक बात सोची होगी कि बुमराह को बाउंसर करने देना चाहिए था। उनके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था क्योंकि उसके बाद ही बुमराह ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतर किया।
गौरतलब है कि पांचवें दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष कर रही थी। इस दौरान टीम को रनों की जरूरत थी। बुमराह और शमी ने मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला और नाबाद 89 रन जोड़े। शमी ने अर्धशतक जमाया और बुमराह ने भी नाबाद 34 रन बनाए। इससे टीम इंडिया एक बार फिर से मजबूत स्थिति में आ गई और इंग्लैंड के लिए ये रन काफी भारी पड़े।
गेंदबाजी के दौरान बुमराह ने एक बार फिर से मोर्चा संभाला और उनका साथ मोहम्मद सिराज और शमी ने दिया। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 120 रनों पर समेटते हुए भारत को मुकाबले में 151 रनों से जीत दिलाई। इस तरह के प्रदर्शन को हर किसी ने भारतीय टीम की तारीफ की। सीरीज में टीम इंडिया आगे चल रही है और अभी तीन मैच और बचे हैं।