रोहित शर्मा बने नंबर 1 कप्तान, टी20 इंटरनेशनल में किया बड़ा कारनामा; एमएस धोनी को भी छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली
रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली

Captain Rohit Sharma most T20I wins for India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आठवां मैच भारत और आयरलैंड के बीच (IND vs IRE) न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने आसान से रन चेज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा, बतौर कप्तान भी उन्होंने इस मैच में शानदार कप्तानी की और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Ad

मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और 16 ओवर में ही 96 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 सफलताएं हासिल की। 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (52) और ऋषभ पंत के (36*) की शानदार पारियों की बदौलत 12.2 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल की। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की 42वीं जीत रही।

एमएस धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल T20I कप्तान बने

न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 55वें मैच में कप्तानी कर रहे थे, जिसमें उन्हें एक शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में रोहित ने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

Ad

धोनी ने अपने करियर में 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें उन्हें 41 में जीत हासिल हुई थी और 28 में हार मिली थी, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था। वहीं, रोहित शर्मा ने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों कप्तानी करते हुए 42 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्हें 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मुकाबला टाई भी रहा है ।

इसके अलावा, यदि टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने वाले कप्तानों की ओवरऑल सूची देखें तो उसमें रोहित शर्मा का नाम इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और अफगानिस्तान के असगर अफगान के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर आता है। इस मामले में पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम (46 जीत) और युगांडा के ब्रायन मसाबा (44 जीत) दूसरे स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications