Will Team India Play 4 All-Rounders vs Ireland : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया कोशिश करेगी कि पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाए। सभी खिलाड़ी इस मुकाबले में परफॉर्म करना चाहेंगे। हालांकि इससे पहले टीम कॉम्बिनेशन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। किन 11 खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम मैदान में उतर सकती है, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार ऑलराउंडर्स के साथ भी उतर सकती है। भारतीय टीम के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है और ऐसे में मैनेजमेंट शायद ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दे। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो फिर कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। इन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
इन चार ऑलराउंडर्स को क्या मिलेगी टीम में जगह?
हम आपको बताते हैं कि किन चार ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और किन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रुप में चार ऑलराउंडर्स को खिलाया जा सकता है। शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के अलावा मीडियम पेस गेंदबाजी करने में भी समझ हैं और ये पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के रुप में टीम का हिस्सा होंगे। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन चार में से तीन खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं, इससे टीम कॉम्बिनेशन में काफी वैरायटी आ जाएगी।
इन प्लेयर्स का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है
हालांकि अगर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो फिर कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जिन्हें बाहर बैठना होगा। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसके अलावा युजवेंद्र चहल का इंतजार भी बढ़ सकता है। अगर तीन स्पिनर को खिलाया जाता है तो फिर शायद चहल की जगह कुलदीप को मौका मिले और तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया जा सकता है। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।