भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज (IND vs NZ) खेली जानी है। टीम इंडिया में एकदिवसीय सीरीज में कीवी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। अब पहले टी20 में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी। न्यूजीलैंड का प्रयास भी यही रहेगा कि भारतीय सरजमीं पर इस दौरे की लगातार चौथी हार को टाला जाए। हालांकि यह कार्य इतना आसान नहीं कहा जा सकता है। टीम इंडिया युवा जोश से लबरेज है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम ने श्रीलंका को घरेलू टी20 सीरीज में हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। कीवी टीम को बैटिंग से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में उपयुक्त रणनीति के साथ जाना होगा। बेहतर खेलने वाली टीम मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।
संभावित एकादश
India
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
New Zealand
फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जेकब डफी/बेन लिस्टर
पिच और मौसम की जानकारी
रांची के मैदान पर पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 रन का स्कोर बनाना होगा। बाद में बल्लेबाजी ओस के कारण आसान हो सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जा सकता है। पहली पारी में स्पिनर कमाल कर सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।