हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल हर्षल पटेल ने जिस दिन अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया उसी दिन एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हर्षल पटेल के मुताबिक एबी डीविलियर्स के सलाह की वजह से उनका पूरा करियर ही बदल गया।
हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिलना काफी बड़ी बात है।
एबी डीविलियर्स ने मुझे आईपीएल में दी अहम सलाह - हर्षल पटेल
हर्षल पटेल और एबी डीविलियर्स आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। हर्षल पटेल ने बताया कि किस तरह से डीविलियर्स की सलाह की वजह से उन्हें काफी मदद मिली। उन्होंने कहा,
एबी डीविलियर्स का मेरे करियर के ऊपर काफी बड़ा प्रभाव रहा है। मैंने हमेशा उनको काफी ऑब्जर्व किया है। हाल ही में जब हम यूएई में आईपीएल खेलने के लिए आए तो मैंने उनसे पूछा कि अपने बड़े ओवर्स को कम कैसे करूं। मैंने आईपीएल में एक ओवर में 12-15 यहां तक कि 20 रन भी दे दिए थे। इसीलिए मैंने डीविलियर्स से पूछा कि इस समस्या को कैसे दूर करूं। इस पर उन्होंने कहा कि जब कोई बल्लेबाज आपकी अच्छी गेंद पर शॉट लगाए तो उस गेंद में बदलाव मत कीजिए। आप अपनी अच्छी गेंदों पर लगातार बल्लेबाज को हिट लगाने के लिए कहिए। अगर आपने एक हिट के बाद गेंदबाजी में बदलाव कर दिया तो फिर बल्लेबाज पहले से ही तैयार रहेगा। एबी डीविलियर्स के इस सलाह से मुझे काफी मदद मिली और मैं अपने पूरे करियर के दौरान इसका पालन करूंगा।