डैरिल मिचेल (59*) (Daryl Mitchell) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत (India Cricket team) को 21 रन से पटखनी दी।
मिचेल ने केवल 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। मिचेल ने अर्शदीप सिंह द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में 26 रन बटोरे, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
मिचेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मिचेल ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि उनकी टीम ने शानदार गेंदबाजी की और वो अपनी टीम के स्कोर में योगदान देकर खुश हैं। डैरिल मिचेल ने कहा, 'टीम के स्कोर में योगदान देकर खुश हूं और फिर मेरे ख्याल से हमारी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।'
मिचेल ने अपनी बल्लेबाजी की प्रक्रिया के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करके हमारे लिए मंच तैयार किया। हमें अपनी पारी अच्छी तरह आगे बढ़ाने का मौका मिला। मेरे लिए, अपनी शैली पर विश्वास रखने और प्रक्रिया का पालन करने के बारे में सबकुछ हैं। हर बार टी20 क्रिकेट में इसका लाभ नहीं मिलता, लेकिन जब ऐसा होता है तो अच्छा महसूस होता है।'
बता दें कि मिचेल की धमाकेदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 176/6 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 155/9 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम इसी के साथ मौजूदा तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा।