न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने पहले वनडे में शानदार शतक जमाकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ब्रेसवेल के शतक ने पहले वनडे का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया। हालांकि, उनकी शतकीय पारी टीम के काम नहीं आई क्योंकि न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 12 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। मगर अपनी पारी से ब्रेसवेल ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131/6 की बुरी स्थिति में फंसी न्यूजीलैंड को संकट से उबारा और मिचेल सैंटनर (57) के साथ सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके मैच में कीवी टीम की जोरदार वापसी कराई। माइकल ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए।
बता दें कि भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हुई।
माइकल ब्रेसवेल ने मैच के बाद कहा, 'हमारी कोशिश खुद को एक मौका देने की थी। हम साझेदारी करने में सफर रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश यह नाकाफी साबित हुई। मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत है तो मैंने इन गेंदबाजों के ज्यादा फुटेज नहीं देखें हैं। मगर मैंने समझने की कोशिश की थी कि वो किस तरह गेंदबाजी करना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम जीत चाहते थे और आखिरी ओवर में 20 रन बना सकते थे। मगर भारतीय गेंदबाजों को श्रेय देना होगा कि उन्होंने शानदार यॉर्कर का उपयोग किया। मेरे शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके लिए उन्हें श्रेय देना चाहिए।'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया कि ब्रेसवेल की पारी से भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई थी। रोहित शर्मा ने कहा था, 'ब्रेसवेल ने जिस तरह बल्लेबाजी की, हमें पता था कि चुनौती मिलने वाली है। उसने बहुत साफ स्ट्रोक्स खेले। हमने उनके जब पांच विकेट गिरा दिए थे, तो लगा कि हमारी पकड़ में मैच था, लेकिन हमने मौका गंवाया। फिर तो जो हुआ।'
सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।