मोहम्मद सिराज को खेलते देखने आया उनका परिवार, तस्वीर हुई वायरल 

Neeraj
मोहम्मद सिराज अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैं
मोहम्मद सिराज अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैं

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैदराबाद से ही हैं और आज उनका परिवार सिराज को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में आया हुआ है। सिराज के पारिवारिक सदस्यों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सभी लोग मैच का लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मोहम्मद सिराज आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी सालों की कड़ी मेहनत है। सिराज एक बेहद गरीब परिवार से थे लेकिन देश के लिए खेलना हमेशा से उनका सपना रहा। सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और इसके बावजूद उन्होंने अपनी काबिलयत के दम पर पहले आईपीएल खेला। इसके बाद टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की।

दाएं हाथ का तेज गेंदबाज पहली बार आज अपने घरेलू मैदान में भारत के लिए खेल रहा है और इस मौके पर उनके परिवार के कुछ खास सदस्य स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे। सिराज ने निराश नहीं किया और शुरूआती ओवरों में ही विकेट लेकर अपने परिवार को जश्न मनाने का मौका दिया।

आप भी देखिये उनके परिवार की तस्वीर :

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसके बाद रोहित 34 रन बनाकर चलते बने। 88 के स्कोर पर भारत को विराट कोहली के विकेट के रूप में दूसरा झटका लगा। कोहली को 8 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सैंटनर ने बोल्ड किया। एक समय पर भारतीय टीम ने 110 के कुल योग पर अपने तीन बड़े विकेट खो दिए थे।

यहाँ से सूर्यकुमार यादव और गिल ने पारी को संभाला। सूर्या 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया के विकेटों का पतन जारी रहा और इस बीच गिल ने पहले अपना शतक पूरा किया। इसके बाद दोहरा शतक जड़ा। गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 19 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। पूरे ओवर खेलने के बाद भारत ने 349/8 का स्कोर खड़ा किया और कीवी टीम को मैच जीतने के लिए 350 रनों का टारगेट मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar