IND vs NZ : रोहित शर्मा ने शतक का इन्तजार किया खत्म, जबरदस्त पारी से की ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी 

रोहित शर्मा ने लम्बे समय बाद वनडे शतक बनाया
रोहित शर्मा ने लम्बे समय बाद वनडे शतक बनाया

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंदौर में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में अपने ही अंदाज में एक जोरदार पारी खेली और तीन साल से अधिक के शतक के सूखे को भी खत्म किया। रोहित ने वनडे में अपना आखिरी शतक 19 जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था और आज उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ते हुए अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।

इंदौर में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। छोटे मैदान पर रोहित ने शुरुआत में समय लिया और उनके जोड़ीदार शुभमन गिल आक्रामक अंदाज में नजर आये। हिटमैन ने 41 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 83 गेंदों में अपना 30वां शतक पूरा किया। अपनी 101 रनों की पारी में रोहित ने 85 गेंदें खेली। इस दौरान, उन्होंने नौ चौके और छह छक्के भी जड़े। उनके और शुभमन गिल (112) के बीच 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।

रोहित शर्मा ने की वनडे शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर के 241वें मैच में अपना 30वां शतक पूरा किया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग ने 375 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। आने वाले समय में रोहित के पास पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

वहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ सबसे ऊपर हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनके नाम 46 शतक हैं।

Quick Links