शुभमन गिल की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए पाकिस्तानी दिग्गज, रॉजर फेडरर से कर दी तुलना 

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI (Image - Getty)

शुभमन गिल (Shubman Gill) की चर्चा आजकल पूरी दुनिया में हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर शुभमन ने पूर्व पाकिस्तानी ओपनर सलमान बट (Salman Butt) को भी अपना फैन बना लिया है और उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।

Ad

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैंने शुभमन को लंदन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा था, तभी से उनका फैन हो गया था। वह क्रिकेट खेलते हुए बड़े ही खूबसूरत लगते हैं।

सलमान ने कहा,

उनके पास इतना टाइम है, शॉट में इतनी फिनिश, इतनी खूबसूरती के साथ शॉट लगाते हैं कि मैं तो उनका बड़ा फैन हो गया हूं। एक शिकायत रहती थी उनसे कि वो 25-30-35 रन के स्कोर को बड़े स्कोर में बदल क्यों नहीं पा रहे हैं, लेकिन अब वैसा भी नहीं है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को भारत ने 12 रनों से जीता था। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल बने। शुभमन ने 149 गेंदों में 208 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए थे। गिल की इसी पारी की चर्चा दुनिया भर के सारे क्रिकेट एक्सपर्ट कर रहे हैं।

सलमान बट ने शुभमन गिल की रॉजर फेडरर से की तुलना

पाकिस्तानी दिग्गज ने 23 साल के इस खिलाड़ी की तुलना टेनिस के दिग्गज रॉजर फेडरर से करते हुए कहा कि वह अपने शॉट्स को अविश्वसनीय गुणवत्ता और स्पर्श के साथ खेलते हैं। बट ने कहा,

असल में क्रिकेट तो वो है, जो गिल ने खेली है। उन्होंने कहा कि जैसे टेनिस में रॉजर फेडरर हैं, जो अपनी शानदार तकनीक और टच स्किल्स पर गेम खेलते हैं, वैसे ही क्रिकेट में शुभमन गिल हैं। और अभी उनका काम खत्म नहीं हुआ है। अगर वो इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे, फिट रहेंगे और मेहनत करते रहेंगे तो वह भविष्य में जरूर एक महान खिलाड़ी बनेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications