भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के बीच चल रही टी-20 सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज का आखिरी मैच कल यानी 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड़ के 168 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे।
उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में शतक लगाने के साथ ही 63 गेंदों में 126 रनों की बड़ी पारी खेली। गिल की पारी को देखकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि उनके खेल में धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण है।
गिल की पारी में दिखा धैर्य और आक्रामकता का मिश्रण
इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और इशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद गिल ने पहले तो पारी को संभाला और दूसरे छोर से राहुल त्रिपाठी ने तेजतर्रार बैटिंग की।
गिल एक तरफ जमे रहे और दूसरी तरफ से उन्हें राहुल त्रिपाठी के बाद सूर्यकुमार यादव और फिर हार्दिक पांड्या का बखूबी साथ मिला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 234 का स्कोर खड़ा किया।
स्टार स्पोर्ट्स पर शुभमन गिल की इस बेहतरीन पारी के बारे में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा,
उन्होंने अपनी पारी के पहले भाग में सावधानी दिखाई और दूसरे भाग में आक्रामकता। उनकी पारी में सावाधानी और आक्रामकता का जबरदस्त मिश्रण था। वह उनमें से नहीं हैं जो उन फैंसी स्ट्रोक में विश्वास करते हैं। उन्होंने क्रिकेटिंग शॉट्स खेले, सामने की तरफ, मिड-विकेट, स्क्वायर लेग और कवर के क्षेत्र में शॉट लगाए। उन्हें देखने में काफी अच्छा लग रहा था।
उन्होंने आगे कहा,
यह नई पीढ़ी है, और जिस तरह की ताकत शुभमन के पास है, वह जो पोजीशन हासिल करते हैं, उससे उन्हें बिना पसीना बहाए ही रन बनाने में मदद मिलती है। आप आने वाले वर्षों में उन्हें बहुत कुछ करता हुए देखने वाले हैं।
आपको बता दें कि 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 168 रनों से मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज भी जीती।