भारतीय टीम (India Cricket team) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया। गिल ने दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए। गिल की पारी के सहारे भारत ने 12 रन की करीबी जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
युवा ओपनर गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद गिल ने कहा, 'मैं मैदान पर जाकर खुलकर खेलने को बेताब था। मैं हावी होकर खेलना चाहता था, लेकिन जब विकेट गिर रहे हो तो आप ऐसा नहीं कर पाते हैं। मैंने अंत में खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेले।'
पंजाब के बल्लेबाज ने आगे कहा, 'जब गेंदबाज शीर्ष पर हो तो आपको उसे दबाव में लाना पड़ता है, नहीं तो वो डॉट बॉल डालता है। मैंने सिंगल्स और बाउंड्री जमाकर गेंदबाजों को दबाव में लाने का प्रयास किया।'
गिल ने खुलासा किया कि उन्होंने दोहरे शतक के बारे में एक समय सोचा नहीं था। उन्होंने कहा, 'मैंने 200 रन के बारे में सोचा नहीं था। जब 46वें और 47वें ओवर में छक्के जमाए, तब लगा कि दोहरा शतक जमा सकता हूं। मैं इसे शानदार भावना तो नहीं कहूंगा, लेकिन आप जिस तरह गेंद को भेजना चाहते हैं, वैसा होता है तो अच्छा लगता है। वहां संतुष्टि की भावना थी। मुझे अच्छे से इस पारी का एहसास हुआ। यह उनमें से एक चीज है, कि सपने ऐसे ही बनते हैं।'
बता दें कि शुभमन गिल दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जमाया था। इसके अलावा गिल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पता हो कि शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम ने तगड़ा पलटवार किया और माइकल ब्रेसवेल (140) के शतक की मदद से हार का अंतर बेहद कम किया। न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।