शुभमन गिल ने प्‍लेयर ऑफ द सीरीज के बाद अपनी सोच के बारे में किया बड़ा खुलासा

New Zealand v India - 2nd ODI
शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए

भारतीय टीम (India Cricket team) के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया। गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) के संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल ने एक दोहरे और एक शतक सहित कुल 360 रन बनाए।

गिल ने इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। उन्‍होंने 78 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए और कप्‍तान रोहित शर्मा (101) के साथ पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की।

गिल को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। गिल ने मैच के बाद अपनी सोच के बारे में बड़ा खुलासा किया। भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'जब आप अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं तो बहुत अच्‍छा महसूस होता है। यह संतोषजनक है। मैंने अपनी सोच ज्‍यादा नहीं बदली। मेरा ध्‍यान अच्‍छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्‍दील करने पर था, खुद को अभिव्‍यक्‍त करना चाहता था।'

शुभमन गिल ने आगे कहा, 'मैंने स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश की। मेरा ध्‍यान बड़े स्‍कोर पर बिलकुल भी नहीं था।'

गिल ने भारतीय टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया क्‍योंकि एक समय लग रहा था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। इस बारे में बात करते हुए भारतीय ओपनर ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस पिच पर अच्‍छी गेंदबाजी की। एक समय लग रहा था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।'

बता दें कि टीम इंडिया ने इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेले गए तीसरे वनडे में शुभमन गिल और कप्‍तान रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 385/9 का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इसी के साथ न्‍यूजीलैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar