भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) का कहना है कि वह शनिवार को रांची में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) से ही इशान किशन के साथ ओपनिंग कराना चाहेंगे। शुभमन गिल ने टी-20 फॉर्मेट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जाफ़र का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में वह अपने वनडे फॉर्म की वजह से अच्छा कर सकते हैं।
गिल ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था। उन तीन में से दो मैचों में गिल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, लेकिन तीसरे मैच में 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए 44 साल के वसीम जाफ़र ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन साझा की। उन्होंने कहा,
मैं अपनी टीम में गिल और इशान किशन से ओपनिंग कराउंगा, हालांकि टी-20 में गिल का अच्छा फॉर्म देखने को नहीं मिला है, लेकिन वनडे में गिल जिस तरह के फॉर्म में हैं, वो उसी फॉर्म को टी-20 में भी जारी रख सकते हैं। लिहाजा, मेरी टीम में गिल के साथ इशान किशन विकेटकीपर ओपनर के रूप में होंगे। नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी होंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। लिहाजा, मैं उन्हें इस बार भी नंबर 3 पर मौका दूंगा।
आपको बता दें कि गिल ने पिछले 6 वनडे मैचों में भारत के लिए 567 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल हैं। पंजाब में जन्में इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।
मुंबई के दिग्गज जाफर ने कहा,
सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर होंगे, जिनके बाद नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या होंगे। उसके बाद मैं नंबर 6 पर दीपक हूडा को रखूंगा, जो एक बल्लेबाज और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैं। वॉशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर, शिवम मावी नंबर 8, कुलदीप यादव नंबर 9, उमरान मलिक नंबर 10 और अर्शदीप सिंह नंबर 11 पर होंगे। तो पहले टी-20 मैच के लिए मेरी प्लेइंग इलेवन लगभग यही होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।