'भारत के पास सभी फॉर्मेट्स में नंबर-1 टीम बनने का शानदार मौका', पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया दावा

India v Australia - T20 International Series: Game 1
भारत ने न्‍यूजीलैंड को शुरुआती दो वनडे में मात देकर सीरीज अपने नाम की

पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दावा किया है कि जिस तरह भारतीय टीम (India Cricket team) खेल रही है, उसे देखते हुए लगता है कि वो जल्‍द ही सभी प्रारूपों में नंबर-1 रैंक टीम बन सकती है।

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्‍थान पर है। वनडे में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत तीनों टीमों के 113 रेटिंग अंक हैं। अगर रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम मंगलवार को इंदौर में तीसरे व अंतिम वनडे में न्‍यूजीलैंड को मात देगी तो वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगी।

इसके अलावा भारतीय टीम को अगर टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना है तो आगामी टेस्‍ट सीरीज में उसे ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से मात देना होगी। जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि भारत के पास सभी प्रारूपों में जल्‍द ही नंबर-1 बनने का अच्‍छा मौका है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम निश्चित ही वनडे में नंबर-1 बनेगी।

वसीम जाफर ने कहा, 'भारतीय टीम जिस तरह खेल रही है, उसे देखते हुए उसके पास सभी प्रारूपों में जल्‍द ही नंबर-1 बनने का अच्‍छा मौका है। वनडे में मुझे लगता है कि भारत निश्चित ही शीर्ष स्‍थान पर पहुंचेगी।'

जाफर ने साथ ही कहा कि न्‍यूजीलैंड मौजूदा सीरीज में अपने प्रदर्शन से निराश होगा और मंगलवार को क्‍लीन स्‍वीप टालने के लिए वो बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। उन्‍होंने कहा, 'न्‍यूजीलैंड को लड़ाई करनी होगी। वो विश्‍व की नंबर-1 टीम रह चुकी है। वो निश्चित ही अपने प्रदर्शन से निराश होंगे।'

जाफर ने आगे कहा, 'अगर आप माइकल ब्रेसवेल के योगदान को हटा दें तो न्‍यूजीलैंड की पहले दो वनडे में बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खराब रही। उन्‍हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो 3-0 से सीरीज हार जाएंगे और यह उनके लिए अच्‍छे संकेत नहीं होंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar