IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए रांची में भारतीय टीम का हुआ भव्य स्वागत, सामने आया वीडियो 

होटल में प्रवेश करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी
होटल में प्रवेश करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (IND vs NZ ) खत्म हो चुकी है और अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जायेगा और इसके लिए भारतीय टीम बुधवार को वहां पहुँच चुकी है।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया और उसके साथ ही जानकारी दी कि टीम इंडिया पहले टी20 के लिए रांची पहुँच चुकी है। वीडियो में टी20 सीरीज में कप्तानी करने को तैयार हार्दिक पांड्या, हेड कोच राहुल द्रविड़, उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। इसके अलावा, कुछ लोग भारतीय टीम के स्वागत के लिए पारम्परिक नृत्य भी कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा,

हैलो रांची, हम यहां #INDvNZ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए आए हैं।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने एक युवा टीम को चुना है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया और टीम को वाइटवॉश करते हुए वनडे रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया। टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले से नंबर 1 है और उनका प्रयास शानदार खेल दिखाने का होगा। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं होंगे। राहुल वनडे सीरीज में भी नहीं थे लेकिन रोहित और कोहली सीरीज तीनों मैच खेले थे।

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा। इसके अलावा टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। देखना होगा कि उन्हें पहले टी20 के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है या नहीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, और मुकेश कुमार।

Quick Links