IND vs NZ: दूसरे टी20 का प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है
टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। पिछले मैच में जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की हुई है। इस तरह टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है। इस मैच में हारने पर भारतीय टीम सीरीज से हाथ धो बैठेगी। हर हाल में भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना ही होगा।

भारतीय टीम के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को इस मुकाबले में रन बनाने होंगे। पिछले मुकाबले में टॉप क्रम के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अंतिम ओवरों की गेंदबाजी पर भी खासा ध्यान देना पड़ेगा। पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधारते हुए भारत को इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में शानदार कार्य किया। कीवी टीम की तरफ से टीम इंडिया को इस बार भी कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना है।

संभावित एकादश

India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

New Zealand

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जेकब डफी

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। रांची की तुलना में लखनऊ का विकेट काफी अलग रहेगा। बल्लेबाज वहां खुलकर अपने शॉट खेल पाएंगे। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा क्योंकि ओस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment