न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने मेहमान टीम के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए। भारतीय टीम के पास कुल 332 रनों की बढ़त हो गई है। पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाकर कीवी टीम को 62 रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 29 और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 38 रन बनाए। पुजारा ने एक छक्का भी इस पारी में लगाया। इसे लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(भारतीय टीम से न्यूजीलैंड को फॉलोऑन मिलना चाहिए था, वे संघर्ष कर रहे हैं)
(भारत ने बिना किसी विकेट के 62 रन का स्कोर पार कर लिया, वहीँ न्यूजीलैंड की टीम इस स्कोर पर आउट हो गई थी)
(इसी पिच पर न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई और भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए)
(दिन का खेल समाप्त, मयंक और पुजारा ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए)
(पुजारा ने आज छक्का जड़ा)
(किसी तरह पुजारा सिर्फ दूसरी पारी में पुजारा की तरह खेल रहे हैं, वह सिर्फ अपनी जगह किसी को नहीं देना चाहते हैं, पता नहीं कब तक भारतीय टीम उनके साथ रहेगी)
(भारत की दूसरी पारी पुजारा के नाम होनी चाहिए)
(दिन के स्टार पुजारा हैं जिनके बल्ले से छक्का आया है)