3 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियां जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारत में खेली हैं 

ब्रेंडन मैकलम ने हैदराबाद में शानदार पारी खेली थी बर्ट सटक्लिफ ने कोलकाता टेस्ट में लाजवाब पारी खेली थी
ब्रेंडन मैकलम ने हैदराबाद में शानदार पारी खेली थी बर्ट सटक्लिफ ने कोलकाता टेस्ट में लाजवाब पारी खेली थी

#2 ब्रेंडन मैकलम - 225, हैदराबाद (2010)

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने भारत के खिलाफ कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। मैकुलम ने भारत के खिलाफ 2014 में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 302 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। लेकिन भारत की जमीं पर मैकुलम ने साल 2010 में कमाल की बल्लेबाजी कर हैदराबाद में खेले गए मैच में 225 रन का स्कोर बनाया था। इस मैच में मैकलम ने 308 गेंदों पर शानदार 225 रन की पारी खेल डाली। मैकलम की जबरदस्त पारी ने भारत को लीड के बावजूद जीत हासिल करने से रोका।

#1 एंड्रयू जोन्स - 78, मुंबई (1988)

एंड्रयू जोन्स
एंड्रयू जोन्स

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्र्यू जोन्स की 1988 में मुंबई के टेस्ट में खेली गयी पारी को हमारी लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है। इस 78 रन की पारी में भी खास मायने हैं। साल 1988 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जोंस ने बहुत ही अहम मौके पर 78 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की केवल 2 रनों की लीड थी। जिसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 2 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जोंस ने जबरदस्त पारी खेली और टीम के स्कोर को 279 रन तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। जोंस ने 78 रन की बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद लीड को मिलाकर भारत के सामने 282 रन का लक्ष्य था और कीवी टीम ने भारत को आउट कर टेस्ट मैच 136 रन से जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar