भारत (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच पहले टी20 मैच (IND vs NZ) को शुरू होने में कुछ ही घंटे का समय रह गया है। इससे पहले भारत की प्लेइंग XI को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि किन खिलाड़ियों को पहले मैच में मौका मिलेगा। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की XI का चुनाव किया है। हालांकि यूएई में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ना शामिल करने से निराशा व्यक्त करने आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 में इस लेग स्पिनर को अपनी XI में जगह नहीं दी है।
टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुना है। आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं उपकप्तान के रूप में केएल राहुल दिखाई देंगे।
आकाश चोपड़ा ने अपनी भारतीय XI में इशान किशन को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए चुना है और केएल राहुल को मध्यक्रम में चुना। इसको समझाते हुए उन्होंने कहा,
मैंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन को ओपनिंग करने के लिए चुना है। हालांकि इसको लेकर अफ़सोस है कि मैं केएल राहुल को ओपन क्यों नहीं करवा रहा हूं। मेरी ऐसा करना चाहता हूं ; वह आपका सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाज है; लेकिन फिर आप इतने ओपनिंग बल्लेबाजों को कैसे खिलाएंगे जिन्हें आपने चुना है। मैं केएल राहुल के इतना अच्छा होने को कारण उन्हें मध्यक्रम में भेज रहा।
राहुल और सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 और नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में चुनते हुए, उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर या वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी क्रम में इसके बाद आ सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा,
केएल राहुल तीन पर, सूर्यकुमार चार पर। आप श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर में से एक अय्यर को नंबर 5 पर खिला सकते हैं, जिसे आप पसंद करें। वैसे तो श्रेयस अय्यर को खेलना चाहिए क्योंकि वह सीनियर हैं और पहले भी खेल चुके हैं लेकिन आपके पास गेंदबाजी का विकल्प नहीं होगा। अगर अभी वेंकटेश अय्यर नहीं खिलाते हैं, तो कब खिलाएंगे?
टीम इंडिया वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में उतारना चाहेगी, क्योंकि वह छठा गेंदबाजी विकल्प प्रदान करते हैं। हालांकि, टीम में कई ओपनर्स के होने की वजह से वेंकटेश अय्यर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष करना पड़ सकता है।
आपने अश्विन को चुना है, इसलिए आपको उन्हें खिलाना चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को युजवेंद्र चहल से पहले दूसरे स्पिनर के रूप में खिलाना होगा। उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा,
पंत और अक्षर छह और सात पर। चूंकि आपने अश्विन को चुना है, इसलिए आपको उन्हें खिलाना होगा। आप उसे बाहर बिठाने के नहीं चुन सकते हैं। आप चहल को नहीं खिला सकते क्योंकि आपको बाद में गेंदबाजी करनी पड़ सकती है, तब गेंद गीली होगी। इसलिए अक्षर और अश्विन मेरे दो स्पिनर हैं।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज को चुना है। उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा,
उसके बाद दीपक चाहर, भुवी और सिराज। मैं इस टीम के साथ जाना चाहूंगा। आपने भुवनेश्वर कुमार को चुना है; तो उसे ज़रूर खिलाएं। मैं दीपक चाहर को खिलाना चाहता हूं क्योंकि वह भारतीय टीम के ट्रैवलिंग रिजर्व में थे। बाकी बचे हुए विकल्पों में मोहम्मद सिराज सर्वश्रेष्ठ दिख रहे हैं; आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे खिला सकते हैं।
पहले टी20 के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय XI
रोहित शर्मा, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज