"एजाज ने भारत की परिस्थितियों में जडेजा और अक्षर पटेल का सफलता मंत्र अपनाया", दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए

भारत (India Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का भारतीय परिस्थितियों में सफलता मंत्र अपनाया।

Ad

एजाज ने मुंबई टेस्‍ट में भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए। उन्‍होंने पहले दिन 4 और दूसरे दिन 6 विकेट लिए। इसमें शतकवीर मयंक अग्रवाल का विकेट भी शामिल है।

एजाज के शानदार गेंदबाजी प्रयास के के बारे में बात करते हुए जहीर खान ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि ऐसा लगता है कि कीवी गेंदबाज ने जडेजा और अक्षर पटेल की किताब से सबक लिया है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से 33 साल के एजाज ने भारतीय परिस्थितियों में जडेजा और अक्षर के सफलता का मंत्र अपनाया ह। उन्‍होंने सीखा कि कैसे दोनों बाएं हाथ के गेंदबाज भारत में गेंदबाजी करते हैं। हमने जडेजा और अक्षर को देखा कि ये अच्‍छी ड्रिफ्ट देते हैं और एंगल का उपयोग करते हैं। ये विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं। जैसे ही उन्‍हें पिच से मदद मिलती है तो वह और ज्‍यादा खतरनाक हो जाते हैं।'

एजाज की तारीफ करते हुए जहीर खान ने कहा कि मेहमान टीम ने एक गलती कर दी कि दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को मौका नहीं दिया। 43 साल के जहीर खान ने कहा, 'एजाज ने अपनी ड्रिफ्ट और आर्म बॉल का बहुत अच्‍छे से उपयोग किया। इस पिच पर बाएं हाथ के स्पिनरों के लिए काफी मदद मौजूद है। अगर सैंटनर खेलते तो कहानी कुछ और भी हो सकती थी। शायद वो यहां उन्‍हें नहीं खिलाकर चूक गए।'

जहां एजाज ने सभी 10 विकेट लिए, वहीं ऑफ स्पिनर विलियम सोमरविले पूरी तरह फीके साबित हुए। उन्‍होंने 19 ओवर में 80 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं लिया।

जयंत और अश्विन उछाल का उपयोग करेंगे: जहीर खान

न्‍यूजीलैंड के स्‍पिनरों में सिर्फ एजाज ही विकेट लेने वाले गेंदबाज लगे। जहीर के मुताबिक भारतीय स्पिनर्स ज्‍यादा प्रभावी होंगे क्‍योंकि उन्‍हें पता है कि परिस्थिति का फायदा कैसे उठाना है।

जहीर खान ने कहा, 'जब भारत गेंदबाजी करेगा, जयंत यादव और रविचंद्रन अश्विन उछाल का फायदा उठाएंगे। न्‍यूजीलैंड की इस विभाग में पाबंदिया है क्‍योंकि उनके पास विकल्‍प की कमी है। उनके ऑफ स्पिनर सोमरविले एक तरह ही गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि भारत अच्‍छी स्थिति में है।'

भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने चायकाल तक 38 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से मोहम्‍मद सिराज ने 3 जबकि अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के खाते में एक-एक विकेट आया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications