IND vs NZ Final Weather Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। हालांकि लोकल टाइम को देखा जाए तो मैच दोपहर एक बजे से ही शुरू हो जाएगा। दोनों ही टीमों की निगाहें ट्रॉफी उठाने पर होंगी। हालांकि, अब तक आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को लगातार परेशान किया है। 2023 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने जिस तरह से न्यूजीलैंड को हराया था उसी से प्रेरणा लेते हुए वे आज भी मैदान में उतरेंगे। आइए जानते हैं इस फाइनल मैच में मौसम और पिच कैसी रहने वाली है।
दुबई में कैसा रहेगा मौसम?
अब तक खेले गए सभी मैचों में देखा गया है कि दिन में तापमान काफी अधिक रहा है और उमस भी देखने को मिली है। फाइनल मैच के लिए तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेट रहने की उम्मीद है। जैसे ही शाम होगी इसमें गिरावट देखने को मिलेगी। दुबई में ओस देखने को नहीं मिली है जिसकी वजह से टॉस जीतने वाले टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।
कैसी रहेगी फाइनल में पिच?
भारत ने दुबई में अब तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में बल्लेबाजी करनी मुश्किल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जिस पिच का इस्तेमाल किया गया था केवल उस पर ही बल्लेबाजी करनी थोड़ी आसान लगी थी। हालांकि वहां भी परिस्थितियों ऐसी नहीं थी कि बल्लेबाज खुलकर खेल सकें। फाइनल मैच में पिच भी दोनों टीमों की रणनीति का अहम हिस्सा होगी। न्यूजीलैंड की टीम दुबई में एक मैच खेल चुकी है तो उन्हें परिस्थितियों का थोड़ा अंदाजा हो चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि फाइनल मैच में वही पिच इस्तेमाल की जाएगी जिस पर भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था।
दुबई की पिचें अब तक काफी धीमी रही हैं और यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिली है। जैसे ही गेंद पुरानी और मुलायम हो जाती है स्पिनर्स हावी होने लगते हैं और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कठिन हो जाता है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए पावरप्ले के पहले 10 ओवर सबसे अहम होंगे और वे इनका पूरा फायदा लेने की कोशिश करेंगे।