"275 रनों के आस-पास का टार्गेट इस पिच पर अच्छा होगा"

मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कानपुर टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस पिच पर 275 के आसपास का स्कोर अच्छा होगा और शायद इसी वजह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) चौथे दिन पूरी बैटिंग ना करे। कार्तिक के मुताबिक भारतीय टीम केवल पहले दो सेशन ही बल्लेबाजी कर सकती है।

भारत के पहली पारी के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी और इस तरह से भारतीय टीम को 49 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 63 रनों की हो गई है। दो दिन का खेल बचा हुआ है, ऐसे में भारतीय टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड को समेटना चाहेगी।

केन विलियमसन और टॉम लैथम को जल्द आउट करना होगा - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक अगर भारतीय टीम 275 का स्कोर बनाती है तो फिर ये चुनौतीपूर्ण होगा। वहीं केन विलियमसन और टॉम लैथम को 100 रनों के अंदर आउट करना अहम होगा। क्रिकबज्ज लाइव पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा,

मेरे हिसाब से 275 के आस-पास का टार्गेट सही रहेगा। अगर ये स्कोर दिया जाता है तो फिर न्यूजीलैंड को दो या उससे ज्यादा सेशन खेलना होगा। मैं न्यूजीलैंड को चौथे दिन के आखिर में 45-30 मिनट बल्लेबाजी करने के लिए दूंगा। अगर भारतीय टीम विलियमसन और टॉम लैथम को 100 रनों के अंदर समेट देती है तो फिर मेरे हिसाब से उनके लिए चीजें आसान हो जाएंगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। भारत के पास ये मुकाबला जीतने का सुनहरा मौका है। हालांकि इसके लिए उन्हें दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links