भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताया कि युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी में तकनीकी मसला है। कार्तिक ने बताया कि गिल क्रॉस शॉट खेलने जाते हैं और इसके चलते उनके बल्ले व पैड में अनावश्यक गैप आ जाता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन गिल ने पहले सेशन में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आकर्षक अर्धशतक जमाया। हालांकि, दूसरे सेशन के पहले ओवर में काइल जेमिसन ने इनस्विंग गेंद पर गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल के बैट और पैड के बीच काफी गैप था और गेंद उनके स्टंप्स ले उड़ी।
ध्यान देने वाली बात है कि यह छठा मौका है जब गिल एलबीडब्ल्यू या फिर बोल्ड हुए। दाएं हाथ के बल्लेबाज के इस तरह आउट होने के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह मानसिक चीज नहीं बल्कि तकनीकी खामी है। कार्तिक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि गिल को खुद को क्रॉस शॉट खेलने से रोकना चाहिए। कार्तिक ने कहा कि अगर गिल अपनी इस तकनीकी खामी को दूर कर लेगा तो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वो सफल होगा।
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'उसकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामी है। वो ज्यादा अक्रॉस चला जाता है और जब गेंद पर क्रॉस शॉट खेलने की स्थिति में होते हो तो गेंद पर हाथ थ्रो करने पड़ते हैं। इससे बैट-पैड के बीच बड़ा अंतर आता है। वहीं अगर आप गेंद के पीछे हो और गेंद को अपनी तरफ आने दो, तो आप सही तरह गेंद को खेलेंगे। जब मैंने उनका विकेट देखा तो स्पष्ट था कि यह एक तकनीकी खामी है, जिस पर उन्हें काम करने की जरूरत है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसमें मानसिक कुछ नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि बड़े शतक कैसे जमाना है। यह तकनीकी चीज है, जिस पर उन्हें काम करने की जरूरत है ताकि वह लाल गेंद क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करें और यही उन्हें सफेद गेंद क्रिकेट में भी मदद करेगी।' शुभमन गिल ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 93 गेंदों में 52 रन बनाए थे।
गिल को इस बात की तकलीफ नहीं: दिनेश कार्तिक
36 साल के दिनेश कार्तिक ने कहा कि शुभमन गिल को अपनी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में कोई परेशानी नहीं होती। गिल ने घरेलू क्रिकेट में कुछ दोहरे शतक जमाए हैं।
कार्तिक ने कहा कि हर बार गिल ने जब घरेलू शतक जमाया तो उसे दोहरे या फिर 250 से ज्यादा के स्कोर में तब्दील किया।
कार्तिक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल को अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में कुछ दिक्कत है। मुझे लगता है वो जानता है कि शतक कैसे जमाना है और उदाहरण के लिए बताऊं कि जब वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जमाता है तो फिर उसे बड़ा बनाकर 200 या 250 से ज्यादा का स्कोर बना देता है।'