Champions Trophy 2025 Dream11 Tips: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से दुबई में होगा। ग्रुप ए में टॉप पर रहने के बाद भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था, वहीं ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 119 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम 61-50 से आगे है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम का यह सिर्फ तीसरी बार आमना-सामना होगा। इससे पहले 2000 आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर खिताब जीता था, वहीं 2025 में ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था।
IND vs NZ के बीच CT 2025 फाइनल के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
New Zealand
मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओ'रूर्क
मैच डिटेल
मैच - India vs New Zealand, CT 2025 फाइनल
तारीख - 9 मार्च 2025, 2.30 PM IST
स्थान - Dubai International Cricket Stadium, Dubai
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच को देखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है क्योंकि यहाँ पहली पारी में स्पिनरों को मदद मिल सकती है और उस वजह से शायद बड़ा स्कोर देखने को न मिले। पहले खेलने वाली टीम को 270 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकी बाद में लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान न रहे।
IND vs NZ के बीच CT 2025 फाइनल के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - केन विलियमसन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: टॉम लैथम, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान - रचिन रविंद्र, उपकप्तान - अक्षर पटेल