टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई है और टी20 मैचों की सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज में भी खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा। कीवी टीम यूएई में आईसीसी के मेगा इवेंट में फाइनल मुकाबला खेलकर आई है, ऐसे में निश्चित रूप से हौसले बुलंद होंगे। इसके अलावा ख़ास बात यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारतीय टीम को पराजित किया था। परिस्थितियों के हिसाब से भी उनके लिए चीजें ज्यादा आसान रहेगी।
दूसरी तरफ भारतीय टीम विराट कोहली के बिना खेलेगी, उनको आराम दिया गया है। रोहित शर्मा नए कप्तान हैं और राहुल द्रविड़ भी पूर्ण कोच के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में खेलेगी, ऐसे में उनके लिए चीजें मुश्किल नहीं होनी चाहिए। जयपुर में लम्बे समय के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। ऐसे में पिच और अन्य सभी चीजों पर भी नजर रहेगी। टीम इंडिया युवाओं के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीँ कीवी टीम में भी केन विलियमसन रेस्ट पर होंगे। टिम साउदी उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। देखना होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन मुकाबले में कैसा रहेगा।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल
New Zealand
टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
पिच और मौसम की जानकारी
जयपुर की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आ सकता है। स्पिनरों के लिए भी ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। तेज गेंदबाज गति में मिश्रण कर पिटाई से बच सकते हैं। 170 से ज्यादा का स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाना होगा। सर्दियों का मौसम है, ऐसे में ओस निश्चित रूप से आएगी।
IND vs NZ मैच का सीधा प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला शाम 7 बजे पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।