श्रेयस अय्यर के डेब्यू टेस्ट की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अय्यर के साथ जडेजा ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
अय्यर के साथ जडेजा ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (Indian Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में मुश्किल स्थिति में जाने के बाद वापसी की। इसका श्रेयस श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा को जाता है। दोनों ने चार विकेट गिरने के बाद पांचवें विकेट के लिए नाबाद शतकीय भागीदारी निभाई। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया और धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन का खेल समाप्त होने तक वह 75 रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा ने भी 50 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन बनाए। काइल जैमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए 3 विकेट हासिल किये। श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इन दोनों के खेल को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(श्रेयस अय्यर को स्पिनरों के खिलाफ खेलते देखकर ख़ुशी होती है)

(हर्ट होता है न? जब आप एक अच्छी पारी खेलते हो और महसूस करते हो कि अगले मैच में बाहर कर दिए जाओगे, रहाणे अपनी जगह खेलेंगे और कोहली अगले टेस्ट में आ जाएँगे)

(श्रेयस अय्यर की शानदार शुरुआत और जडेजा की बेहतरीन पारी। इनकी सारी वर्ल्डकप की मस्ती बाहर निकाल दी इंडिया वालों ने 2 हफ़्तों में)

(निश्चित रूप से श्रेयस अय्यर की बेस्ट पारी और शतक भी जल्दी ही आ रहा है)

(जडेजा का अर्धशतक पूरा होने पर तलवारें बाहर आ गई)

(जिसके खेल में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है, वह रविन्द्र जडेजा है)

(सर जडेजा प्रभावित करना जारी रखते हुए)

(ग्रेट टेस्ट ऑल राउंडर, जडेजा को प्रणाम है)

(श्रेयस अय्यर का शानदार टेस्ट डेब्यू और इसे जडेजा ने अच्छी तरह से सपोर्ट किया, मुश्किल दूसरे सेशन के बाद भारत ने रिकवर किया)

Quick Links