भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज शाम मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों ही टीमों के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके अंतिम 4 में जाने की संभावना ज्यादा रहेगी। इसी वजह से हमें एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है।
कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल का फिट होना एक अच्छी खबर कही जा सकती है। वहीं भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के फिट होने की खबर विराट कोहली ने दी है। कीवी टीम को टॉप क्रम में बेहतर बैटिंग करने की आवश्यकता है। भारत के लिए भी यह उतना ही अहम है। दुबई में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम को थोड़ी समस्या का सामना करण पड़ सकता है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल मिलाकर 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 8-8 मुकाबले जीते हैं।
2.हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। कीवी टीम ने भारत को दो बार इस टूर्नामेंट में हराया है।
3.न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 338 रन बनाए हैं।
4.भारत के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से मौजूदा स्क्वॉड में कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 325 रन बनाए हैं।
5.कीवी टीम की तरफ से भारत के खिलाफ ईश सोढ़ी ने टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
6.भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 10 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।