भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव वो बल्लेबाज हो सकते हैं जिसकी भारत को तलाश थी। पठान ने सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री वाला प्लेयर कहा है।
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। विराट कोहली के नहीं होने की वजह से उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के 360 डिग्री प्लेयर हो सकते हैं - इरफान पठान
इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की और कहा कि वो उस सवाल का जवाब हो सकते हैं जिसकी तलाश भारतीय टीम को थी। उन्होंने कहा,
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और डोमेस्टिक और आईपीएल में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हम सबको पता है कि वो कितने जबरदस्त खिलाड़ी हैं। अगर हम 360 डिग्री प्लेयर की बात करें तो मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव उसका जवाब हैं। इसकी वजह ये है कि वो हर एक दिशा में शॉट लगाते हैं और उनके पास सभी दिशाओं को कवर करने की क्षमता है। वो स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं और पेस को काफी अच्छी तरह से मैनेज करते हैं। हमने आज देखा कि उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन किया।
इससे पहले रॉबिन उथप्पा ने भी सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की थी। उथप्पा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।