भारतीय टीम के कोच पद पर राहुल द्रविड़ के काबिज होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर में है। हालांकि खिलाड़ी वही हैं लेकिन रणनीतिक बदलाव देखने को मिलेंगे। राहुल द्रविड़ ने जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों को तराशा है और अब सीनियर लेवल पर आए हैं। ऐसे में उनकी कोचिंग को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने प्रतिक्रिया दी है।
इरफ़ान पठान का कहना है कि यह राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के बीच एक नई साझेदारी होगी। विशेष रूप से लंबे प्रारूप में मुझे कोई समस्या नहीं दिखती क्योंकि राहुल द्रविड़ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सिस्टम में आना पसंद करते हैं, वह सिस्टम को ज्यादा नहीं बदलते हैं।
इसके अलावा पठान ने यह भी कहा कि एक बात तो तय है कि इस साझेदारी में अच्छी समझ और संवाद होगा, साथ ही युवा खिलाड़ियों को उतनी ही अहमियत दी जाएगी, जितनी एक सीनियर खिलाड़ी को टीम में मिलती है।
पूर्ण कोच बनने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की साझेदारी देखने को मिली थी। दोनों ने बेहतरीन रणनीति और तालमेल के दम पर न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की योजना देखने लायक रहेगी।
हालांकि नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में नहीं होंगे। वह रेस्ट पर हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम में युवाओं पर भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।
श्रेयस अय्यर अपना डेब्यू करेंगे, इसकी पुष्टि अजिंक्य रहाणे ने पहले ही कर दी है। केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी अब देखने लायक रहेगा।