भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। के एल राहुल ने टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है और कहा है कि पहले सात ओवरों के बाद गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और न्यूजीलैंड को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कीवी टीम की शुरूआत काफी शानदार रही। मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 64 रन बना दिए और लगा कि कीवी टीम 200 रन बना देगी।
हालांकि इसके बाद जब स्पिनर्स अटैक पर आए तब रन गति पर लगाम लगी और न्यूजीलैंड नियमित अंतराल में अपने विकेट भी गंवाने लगी। यही वजह है कि वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। आखिर के ओवरों में कीवी बल्लेबाज बिल्कुल भी खुलकर नहीं खेल पाए।
गेंदबाजों ने काफी बहादुरी के साथ गेंदबाजी की - के एल राहुल
मैच के बाद बातचीत करते हुए के एल राहुल ने भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पहले छह ओवरों के बाद हमने गेंदबाजी में जबरदस्त वापसी की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले कुछ ओवरों में हमारे खिलाफ धुआंधार बैटिंग की और हमें बेहतरीन शुरूआत दिलाई। गेंदबाजों को लगा कि गति में बदलाव ज्यादा प्रभावशाली रहेगा और हमें बहादुरी से गेंद डालना होगा। गेंद ओस की वजह से काफी गीली हो चुकी थी और इसीलिए गेंदबाजी करना आसान नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करके बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दिया।
आपको बता दें कि भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।