न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) ने शेन बॉन्ड (Shane Bond) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो अब टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कानपुर टेस्ट मैच के दौरान जैमिसन ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
काइले जैमिसन ने खेल के तीसरे दिन शुभमन गिल को आउट करके ये बड़ा कीर्तिमान बनाया। जैमिसन ने गिल को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को पहली सफलता भी दिलाई।
काइले जैमिसन ने 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे किए
काइले जैमिसन के अब 9 टेस्ट मैचों में ही 50 विकेट हो गए हैं और इस दौरान उनका औसत 15.02 का रहा है। इस दौरान उन्होंने पांच बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और एक बार पारी में 10 विकेट भी चटका चुके हैं। शेन बॉन्ड की अगर बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 50 विकेट चटकाए थे और जैमिसन ने उनका ये रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है।
ओवरऑल काइले जैमिसन इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के रॉबर्ट पील, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के जॉन फेरिस, इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स, ऑस्ट्रेलिया के आर्थर मेली, इंग्लैंड के मॉरिस टेट, साउथ अफ्रीका के फ्रैंक टायसन, साउथ अफ्रीका के ही पीटर पोलॉक, वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स, वेस्टइंडीज के ही कॉलिन क्राफ्ट, ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट मैकगिल, भारत के अश्विन और पाकिस्तान के यासिर शाह भी इस लिस्ट में हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल्स टर्नर के पास है जिन्होंने 1888 में महज छह मैचों में ही ये कारनामा किया था। जैमिसन की अगर बात करें तो उन्होंने अपने 50 विकेटों के लिए कुल 1865 गेंदें ली।